" " Guru Randhawa New Song 2025

Guru Randhawa New Song 2025



Guru Randhawa New Song 2025

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के गानों को फैनस का काफी प्यार मिलता है। गुरु रंधावा अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाते हैं. 30 अगस्त को सिंगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं ऐसे में फाइनेंस उन्हें अभी से विश करने लगे हैं इस बीच गुरु के उसे गाने के बारे में चर्चा हो रही है जो बेहद ही महंगा था उसे गाने पर एक दिन में करीब 115 करोड रुपए खर्च हुए थे।

कौन सा गाना था सबसे महंगा


रंधावा ने एक बार अपने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था गुरु ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था की किस गाने पर सबसे ज्यादा खर्चा हुआ था इस दौरान जब सिंगर से पूछा गया कि आपका सबसे ज्यादा खर्चा किस गाने में हुआ तो इसका जवाब गुरु रंधावा देते हैं और कहते हैं की सबसे ज्यादा खर्चा स्लोली स्लोली गाने में हुआ था जो पिटबुल कर के साथ था

इतने करोड़ हुए थे खर्च


रंधावा ने बताया कि उसे गाने को हमने एक दिन में ही शूट किया था हम सभी हिंदुस्तान से गए थे और वह गाना थोड़ा ज्यादा महंगा था उसे गाने के वीडियो कास्ट के बारे में रंधावा ने बताया कि उसे गाने का खर्चा लगभग 115 करोड रुपए के आसपास था इसमें सब कुछ था क्योंकि उसे गाने को मायामी में शूट किया था और वहां बहुत महंगा था

गाने को मिले थे इतने व्यूज


आपको बताते चलें कि गुरु रंधावा के इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिला था गाने को टी सीरीज के ऑफिशल युटुब चैनल पर शेयर किया गया था इस गाने को 277 एम न्यूज़ मिले हैं जब यह गाना रिलीज हुआ था तो हर किसी के जुबान पर था गुरु के इस गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं यदि रंधावा की इस समय बात की जाए तो वह काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं

विवादों से घिरे रंधावा

इस समय रंधावा विवादों से गिरे हुए हैं उनके अपने हालिया गाने अर्जुन को लेकर काफी विवाद हुआ इस गाने में स्कूल गर्ल को लेकर विवाद है और रंधावा पर आरोप है कि सिंगर ने स्कूल गर्ल की छवि खराब की है न सिर्फ अजुल बल्कि सिंगर के गाने शेर को लेकर भी लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ